भारतीय हिन्दू परिषद (रजि) - एक संक्षिप्त परिचय
आज देश मे कई हिंदूवादी संगठन कार्यरत है, लेकिन भारतीय हिन्दू परिषद का परचम जगह जगह फहरा रहा है।
भारतीय हिन्दू परिषद एक
गैर राजनीतिक संगठन है, जिसके पास अमेरिका,, दुबई,, नेपाल,,और भारत के 25 राज्यों में पदाधिकारी , गौसेवा, रक्तदान, महिलाओं को सबल बनाना, राष्ट्रीय सनातन बोर्ड का गठन, गुरुकुलों का निर्माण, गौशालाओं का निर्माण, संत महात्माओं और पुजारी जनों के मार्गदर्शन से सनातन को मज़बूती देने एवं आम जनता को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने जैसे कार्य अनवरत करते रहते है।
भारतीय हिन्दू परिषद को पूर्ण रूप से आयकर छूट प्राप्त है ।
आज भारतीय हिन्दू परिषद का परिवार देश और विदेश में बेहद तेजी से अपने पांव पसार रहा है ,इसका मुख्य कारण है जमीनी स्तर पर कार्य ,जबरदस्त पदाधिकारीयों की एकजुटता,परिवार की तरह कार्य करने की शैली और सभी हिंदूवादी संगठनों और NGO को एकजुट करके एक साथ ले चलने की सामर्थ्य इसी परिवार के पास है आज भारतीय हिन्दू परिषद परिवार 12 प्रकोष्ठों के अंतर्गत समाज मे हर तरह से लोगो को जोड़कर ले चल रहा है ।
भारतीय हिन्दू परिषद की अपनी खुद की बेबसाइड मोबाइल ऐप सोशल मीडिया के सभी माध्यम उपलब्ध है ,जिसके द्वारा निरन्तर किये जा रहे सामाजिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।
भारतीय हिन्दू परिषद से जुड़ने के लिए इन्ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी पदाधिकारी से जुड़कर अपना फ़ोटो,मोबाइल नंबर और आधार कार्ड भेजकर जुड़ा जा सकता है । और अब बेबसाइड के माध्यम से भी जुड़ सकते है
कोई भी हिन्दू विश्व के किसी भी कोने से हम जोड़ सकते है ,और हर पदाधिकारी को ये जोड़ने के कार्य का पूर्ण अधिकार प्राप्त है ,यदि कहीं अन्य जगह का साथी भी आपसे संपर्क करता है ,तो आप उसकी डिटेल लेकर अपने जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से कहीं से भी जुड़वा सकते है ।
हर पदाधिकारी इस परिवार का हिस्सा है और इसके हर एक साथी को अपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार प्राप्त है ।
आज देश के अंदर अपने सनातनी लोगो मे शस्त्र और शास्त्र की कमी है आगामी दिनों में भारतीय हिन्दू परिषद हर हिन्दू को शस्त्र और शास्त्र की ओर ले चलने को प्रेरित करने का कार्य करेगा ।
आज हम सबको जरूरत है इस परिवार का साथ देने की ,सबको संगठित करने की और अपने सनातन को पुनः विश्वगुरु बनाने की ।
तो आइए ,सब मिलकर इस भारतीय हिन्दू परिषद के लिए प्रभु राम द्वारा दिये गए कार्य को दिल से करने में जुटे और अपने जीवन को सार्थक कार्य मे लगाए ।
राष्ट्रीय कार्यालय
भारतीय हिन्दू परिषद (BHP)
9415431426
9919846541
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime
You are doing good work. i appreciate your work.
Well doing for child welfare